शिलचर में कांग्रेस का युवा मार्च आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। कांग्रेस का भव्य युवा मार्च आयोजित होने से पहले सिलचर इंदिरा भवन में सांसद गौरव गोगोई और युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी का हाथ पकड़कर 60 लोगों ने बीजेपी पार्टी छोड़ दी और आठ एआईयूडीएफ पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए, तब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भवन से एक विशाल युवा जोङो यात्रा निकाली गई। 

सांसद गौरव गोगोई, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी, करीमगंज विधायक कमलाक्ष देब पुरकायस्थ, कछार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल, कटिगरा विधायक खलील उद्दीन मजूमदार, पूर्व मंत्री अजीत सिंह सहित तीनों जिलों के सभी स्तरों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ जोङोयात्रा में भाग लिया। यह युवा ज़ोङो यात्रा सिलचर जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई और सिलचर शहर की विभिन्न सड़कों से होकर गुज़री और फिर से जिला कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दिन हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा में हिस्सा लेते नजर आते हैं। कांग्रेस जिला कार्यालय में उचित माहौल देखा गया। सांसद गौरव गोगोई ने मिडिया को भी संबोधित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post