मदन सिंघल, सिलचर। इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने 1975 में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस घोषित किया और तब से आज का दिन राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज सिलचर के एस एम देव सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिलचर के चार सामाजिक संगठन स्माइल, लाइफ लाइन फॉरएवर फाउंडेशन, हृदय एनजीओ और लायंस क्लब ऑफ सिलचर स्पार्कल और ब्लड बैंक ऑफ एसएम देव सिविल हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से आज दिवस का आयोजन किया।
आज केरक्तदान शिविर की शुरुवात रक्तदान आंदोलन के दो दिग्गज सुरोजित सोम , आशु पॉल ओर सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर सुब्रतो नंदी जी को सम्मानित कर के शुरू हुई। ओर रक्तदान के ऊपर एक अनौपचारिक जागरूक सभा में चर्चा किया गया। आज के इस शिविर में कुल मिलाकर १६ लोगो ने रक्तदान किया
Tags
miscellaneous