आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत 1200 लीटर शराब नष्ट की

शि.वा.ब्यूरो, सरसावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में मालों के निस्तारण के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी नकुड, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक नकुड, थानाध्क्ष सरसावा की मौजूदगी में न्यायालय अपर सिविल जज ( जू0डि0) चतुर्थ / न्यायिक मजिस्ट्रेट के माल निस्तारण सम्बन्धी आदेश के अनुपालन में थाना मालगृह में मौजूद आबकारी अधिनियम के वर्ष 2022-23 के कुल 55 माल जिनकी मात्रा 1200 लीटर को अधिकारियों के समक्ष बाहर निकाल कर जेसीबी से चौकी क्षेत्र में गहरा गड्ढा खुदवाकर सभी मालो को उस गड्ढे में तोडकर डालकर मालो का विनिष्टीकरण किया गया तथा गड्ढे को पुनः मिटटी से भरवाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post