शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कर्नल राजीव चैहान ने जनपद के भूतपूर्व सैनिको, आश्रितो, शहीद सैनिको की पत्नियो को सूचित किया कि ब अपराहन 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी से अनुरोध किया कि अपनी लिखित समस्याओ के निराकरण हेतु बैठक में समय से उपस्थित होकर लिखित में अपनी समस्याओ का ब्यौरा प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि भूमि विवाद संबंधी समस्या, पुलिस सुरक्षा संबंधी समस्या, बैंक से ऋण संबंधी समस्या, पेंशन संबंधी समस्या, शिक्षा संबंधी समस्या, चिकित्सा संबंधी समस्या, आर्थिक अनुदान संबंधी समस्या, सैनिको से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतो का निस्तारण किया जायेगा।