श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में राधावल्लभ मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। खाटू श्याम मंदिर समिति की ओर से श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में राधावल्लभ मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली  गई, जिसमें खाटू श्याम जी का भव्य स्वरूप के दर्शन रथ में कराए गए। मुख्य पूजा पंडित सत्येंद्र शर्मा द्वारा संपन्न  कराई गई एवं निशान यात्रा का उद्घाटन नारियल फोड़कर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी द्वारा किया गया। रथ के सारथी की सेवा संजय गर्ग मोनू गर्ग, चंवर सेवा अमन मित्तल व बायी और संगीत गोयल द्वारा की गई। प्रसाद की सेवा मोहित कश्यप द्वारा एवं श्रृंगार सेवा तेजपाल सैनी द्वारा की गई। निशान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमियों ने खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के मौके पर खाटू श्याम मंदिर पर निशान अर्पित कर बाबा के जन्मोत्सव के बधाई गान गए। 

इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष  सचिन शर्मा, महामंत्री  नितिन गर्ग कोषाध्यक्ष संजय सैनी, नितिन गुप्ता, सुशील गर्ग, नरेश भटनागर, वरुण तायल, शिवम तायल, रिंकू माहेश्वरी, महेश भाई, मनीष भारती, प्रवेश सैनी, मोनू सैनी, रोहित सैनी, अपूर्व अग्रवाल, अर्पित गर्ग, निशु मित्तल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post