नेशनल फार्मेसी वीक पर एसडी काॅलेज फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेताओ को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में 62वें नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर थीम पर आधारित पोस्टर, वर्किगमाॅडल, रंगोली, भाषण व स्किट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी के छात्र -छात्राओं ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओ के विजेताओ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस बार नेशनल फार्मेसी वीक की थीम ज्वाइन फार्मासिस्ट टू इनस्योर पेसेन्ट सफ्टी थी।

प्रतिवर्ष नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह को नेशनल नेशनल फार्मेसी वीक का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष अलग-अलग थीम द्वारा फार्मेसी के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के योगदान की उपयोगिता को दर्शाया जाता है। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान के लिए लवलीन और हिमांशु ने बाजी मारी वही मानषी द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर तुषार, उज्जवल और शिवांश ने सफलता पाई। क्वीज़ प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान कि लिए प्रतीक, हेमन्त, श्रेया और मदिना ने बाजी मारी वहीं अर्सलन, अनस, ईकरा, सुन्दर और अवनीश पाल द्वितीय स्थान पर रहें। 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए साक्षी पाल, निहाल जैद़ी, रूचि, मुकूल, रजत, ़ऋषभ के ग्रुफ को विजय घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर ईशा, आकांशा, आसिफ, अनुष्का, अमित विजयी रहें। तृतीय स्थान पर खुशी त्यागी, श्रुति सिंह, तुषार, पीयुष, अमन, सुमित और विशाल सैनी ने बाजी मारी। सांतवना पुरस्कार वानी, स्नेहा, यशराज, पंकज और विनीत ने प्राप्त किया। स्पीच प्रतियोगिता में हर्षित धारियाल प्रथम, ईशा चैधरी द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए अवनी को विजयी घोषित किया गया। वर्किंग माॅडल प्रतियोगिता में कन्हैया और ईशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और फातिमा, अतुल व आलोक, लवलीन, अर्पित की टीम क्रमशंः द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गये। नाॅन वर्किंग माॅडल प्रतियोगिता में कार्तिक और अनुभव ने प्रथम स्थान के लिए बाजी मारी वहीं आलोक, लवलीन की टीम को द्वितीय स्थान के लिए विजयी बनाया।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने कहा कि समूचे भारतवर्ष मे नेशनल फार्मेसी वीक फार्मेसी प्रोफशनल्स द्वारा बडे हर्षोल्लास से मनाया जाता है जिसमे कि अनेेको आयोजनो द्वारा फार्मेसी के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के योगदान की उपयोगिता को बताया जाता है। उन्होने उपस्थित छात्रो से संवाद करते हुए अनेक महत्वपुर्ण जानकारी साझा की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 वैशाली सिहं, डा0 विमल कुमार भारती, डा0 भुवनेन्द्र सिहं, डा0 पोपीन, ईशन अग्रवाल,पल्लवी, आसिफ खान, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी, लीजू जैन, संध्या गर्ग, संजीव रतन तिवारी, सफकत जैदी, मिनाता, रवि कुमार, अनुराग,सलमान, सना जैदी, सोनू कुमार, विनय कुमार, आरिफ, विकास कुमार, राहुल कुमार  अक्षय, एलिश, अश्वनी, सोयब, पंकज, मन्जू, आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। 


Post a Comment

Previous Post Next Post