एसडीपीआई ने कांग्रेस और सपा पर मुस्लिमों को बेवकूफ बनाने और मात्र एक वोटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर मुस्लिमों को बेवकूफ बनाने और मात्र एक वोटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के प्रदेश अध्यक्ष मौहम्मद कामिल ने बताया कि आज देश व प्रदेश में मुसलमानों की जो बदतर स्थिति है, वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की देन है।

एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मौहम्मद कामिल ने शिक्षा वाहिनी को आज एक भेटवार्ता में बताया कि मुसलमानों का जितना नुकसान कांग्रेस ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुसलमानों को अशिक्षा और बेरोजगारी की ओर धकेलकर उन्हें पन्नी व कूड़ा बीनने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने बदौलत मुसलमानों के हाथों में कलम देने की बजाये अवैध हथियार थमाने का काम किया है, जिसकी बदौलत कानून की तलवार आज भी सबसे अधिक मुसलमानों पर ही लटक रही है।

इस अवसर पर एसडीपीआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष मौलाना कमरूद्दीन ने कहा कि आज मुसलमानों की लड़ाई सही रूप में उनकी पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ही लड़ रही है। उन्होंने कहा कि  इसके साथ ही पार्टी की ओर से पिछड़ों के उत्थान के लिए जातीय जनगणना के समर्थन में 25 नवम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मांग प्रदर्शन भी आयोजित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post