शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर की कई शिक्षण संस्थाओं में आज दीपावली का पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। दि दून वैली पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। 

प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बच्चों को हरित दीपावली बनाने के लिए प्रेरित किया। दून हिल्स एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाओ, दीया व मोमबत्ती सजावट, ग्रीटिंग कार्ड, चित्र, बोर्ड डेकोरेशन आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा, डायरेक्टर तनुराज वर्मा व प्रधानाचार्य डा. अंजलि वर्मा ने बच्चों को पर्व की शुभकामानाएं दी।  सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में रंगोली, दीया व कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह दिखाया। भगत सिंह सदन प्रथम, लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय व सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

आरके पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सामान सजा उसकी प्रदर्शनी लगाई। क्लास डेकोरेशन में कक्षा 10 प्रथम, कक्षा सात द्वितीय और कक्षा आठ के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में सुभाष हाउस अव्वल रहा। एसके हैप्पी स्कूल में रंगोली, कार्ड मेकिंग व दीया सच्जा प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। प्रबंधक विपिन गर्ग व प्रधानाचार्य रेणु जोशी ने बच्चों को प्रदूषण  मुक्त दीपावली मनाने को प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post