गोवर्धन पूजा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर शिवपुरी निवासी गिरिराज जी के अनन्य भक्त विजय माहेश्वरी संग मिथलेश माहेश्वरी के आवास पर गिरिराज जी को छप्पन भोग लगाकर गोवर्धन पूजा आयोजित की गई। 

संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान गिरिराज जी की मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना करते हुए उनकी परिक्रमा की गई। इस अवसर पर विजय माहेश्वरी, प्रदीप गुप्ता सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार खतौली, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, दर्पण माहेश्वरी, अर्पण माहेश्वरी, मिथलेश माहेश्वरी, अंशिका माहेश्वरी, रेखा गर्ग मेरठ, शशि भारद्वाज, करुणा मोतला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि पिछले विगत वर्षो से गिरिराज जी की आकृति बनाकर रंग और पुष्पों से सजाकर छप्पन भोग लगाकर गोवर्धन पूजा आयोजित करते हुए आ रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post