वीर शहीद बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मनाई

मदन सिंघल, शिलचर। आज बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन के द्वारा वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती मनाई गई। सबसे पहले बीर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तदपश्चात सभी ने पूष्पांजलि दी। तत्पश्चात साधारण सम्पादक राजदीप ग्वाला,सह साधारण सम्पादक सनातन मिश्र, यूनियन कर्मी सुरेश बड़ाइक ने बीर शहीद के संग्रामी भूमिका को स्मरण करते हुए समाज के हित में उनके अवदान पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान पीढ़ी को उनके स्मरणीय योगदान पर चलने का आह्वान किया।

इस सभा में कार्यकारी सभापति अजित सिंह,सह साधारण सम्पादक रवि नुनिया, खीरोद कर्मकार व बिपुल कुर्मी, सम्पादक बाबुल नारायण कानू, कार्यकारी सदस्य दुर्गेश कुर्मी व किशोर रविदास, गिरिजा मोहन ग्वाला, पीयूष कान्ति नाथ,बासन्ती चक्रवर्ती, नन्द किशोर तिवारी,जीसु देव,प्रताप कुर्मी,शिवचरण रविदास,रुपा सिंह,विजय बाउरी और अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post