आसाम प्लेस शिलचर में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की भव्य तैयारी में जुटे

मदन सिंघल, शिलचर। आसाम प्लेस में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की भव्य तैयारी अयोध्या में राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण को पालन करने के लिए हमने सिलचर में सात दिन का श्री मद भागवत गीता सप्ताह का आयोजन किया। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक इस महा समारोह में रोज यज्ञ होंगे, महाप्रसाद वितरण होगी, 11 जनवरी को विश्व कल्याण यज्ञ होगी। हमारी इस महा गीता सप्ताह में वृंदावन से आठ धर्म गुरु आयेंगे जो सिर्फ भारत में ही नहीं विश्व के बहोत सारे देशों में सनातन का प्रचार करते है। आज इस उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर भी किया हमने आज 30 लोगो ने रक्तदान किया और सात दिन के इस कार्यक्रम में  हर दिन निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी होगी। 

बता दें कि असम में पहली बार इतनी बड़ी भागवत गीता सप्ताह का आयोजन हुआ और इतने सारे धर्मगुरुको हमे एक साथ दर्शन करने का और उनका आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त करने का मौका मिलेगा। विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी शुरू की जा रही है। अनेक धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन अपने अपने बैनर से तैयारी में जुटे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post