शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग/गश्त व वांछित वाहन चोरो की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम ने थाना कोतवाली मण्डी क्षेत्र सकलापुरी रोड पर लीची के बाग के सामने से दो मोटर साईकिलों पर सवार तीन वाहन चोरो अजीम पुत्र शमशेर निवासी मिद्दे वाली गली निकट छप्पर वाली मस्जिद खाताखेडी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, सद्दाम पुत्र कुक्कु शराफत निवासी मिद्दे वाली गली के सामने कीलो कब्जे वाली गली निकट हाजी चाय वाला खाताखेडी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर तथा अमजद पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम नंगली थाना बेहट शि.वा.ब्यूरो, जनपद सहारनपुर को चैकिंग के दौरान दो चोरी की मोटर साईकिलों समेत गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछने पर अभियुक्तगण की निशानदेही पर 06 मोटरसाईकिल कुटिया वाले मन्दिर के पीछे खाली पडी जमीन में खडहर नुमा मकान के कमरे से बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग कोई स्थायी काम धंधा नहीं करते है। उन लोगो को नशा करने की आदत पड गयी है। नशा काफी महंगा होता है व मजदूरी से काम नहीं चलता है। इसलिए हम तीनो ने मोटर साईकिल चोरी करके बेचने का प्लान बनाया। जिससे खाना खर्चा चल सके। पिछले 4-5 महीने से हमने मोटर साईकिल चोरी करने व बेचने का काम शुरू किया। जो आठ मोटर साईकिल हमसे बरामद हुई हैं, उसमे से दो मोटर साइकिल हमसे मौके पर मिली थी उन्हे आज हम बेचने जा रहे थे। शेष 6 मोटर साईकिल हम लोग बाद मे बेचने की फिराक में थे। जिन्हें कुटिया वाले मन्दिर के पीछे खाली पडी जमीन में खडहर नुमा मकान के कमरे मे छुपाकर रखा गया था। अजीम व सद्दाम मोटर साईकिल चोरी करते हैं तथा अमजद मोटर साईकिल बेचने का काम करता है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 नरेन्द्र सोलंकी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर,उ0नि0 दीपक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, उ0 नि0 सुनील सिह वर्मा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हे0का0 राहुल त्यागी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हे0का0 रविन्द्र थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, हे0का0 कमल कौशिक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, का0 अंकित थाना मण्डी जनपद सहारनपुर शामिल रहे।