गन्ने के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। देवबंद में साखन नहर के समीप गन्ने के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक गन्ना भरकर देवबंद शुगर मिल जा रहा था। अचानक ही ट्राली में लदे गन्ने उसके ऊपर गिर गए। जिसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

थाना नकुड़ के घाटपुर अंबहेटा गांव निवासी वाजिद (40) पुत्र असगर बीती रात ट्रैक्टर-ट्राॅली में गन्ना लादकर देवबंद शुगर मिल जा रहा था। जब वह सहारनपुर- मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित साखन नहर के समीप पहुंचा तो अचानक ट्राली में लदे गन्ने उसके ऊपर गिर गए और वह उनके नीचे दब गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालकों की मदद से वाजिद को निकाला और उसे सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वह बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने लिखित में दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post