ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव परागपुर में दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक के पास बेर तोड़ने गए बालक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद की देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव परागपुर निवासी शाह आलम (10) पुत्र रईस गांव में ही रहने वाले अपने चार-पांच दोस्तों के साथ गांव के पास ही स्थित रेलवे ट्रैक के पास पेड़ से बेर तोड़ने गया था। पुलिस के मुताबिक, शाह आलम ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता लगते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद बालक के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। देहात कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से शाह आलम की मौत हुई है। 

शाहआलम के साथ बेरे तोड़ने गए चार बालकों के लापता होने की अफवाह फैल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी थी। मगर, घटना के कुछ देर बाद चारों बालक अपने घर लौट आए। बताया जा रहा है कि वह डर के मारे गांव में ही जंगल में छिप गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post