शि.वा.ब्यूरो, नागल। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बेलडा जुनारदार के निकट चौकीदारों की मौजूदगी में ठेकेदार का करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। मुजफ्फरनगर के सलेमपुर निवासी ठेकेदार आशीष ने पुलिस को बताया कि दिल्ली- देहरादून हाईवे पर वह ठेकेदार का कार्य कर रहा है वहां पड़े सामान की सुरक्षा के लिए उसने रसूलपुर निवासी रामलाल को चौकीदार रखा हुआ है। इसके अलावा एक चौकीदार कंपनी का भी वहां पर कार्यरत है। इन दोनों की मौजूदगी में अज्ञात चोर वहां रखी 15 ब्रैकिट प्लेट व 4 सोल्जर सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। ठेकेदार ने दोनों चौकीदारों की अज्ञात चोरों से मिली भगत होने का संदेह जताया है।