कार्रवाई के डर से कंबल वितरण शुरू, अलाव का अभी भी पता नहीं

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। क्षेत्र में कडाके की ठंड पड रही है। राज्य सरकार ने गरीबों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए करोडो रूपए के कंबल खरीदे है। जिन्हें प्रशासन को त्वरित गति से जरूरतमंदो में बांटना था, लेकिन इस काम में प्रशासनिक तत्परता कहीं सामने नहीं आई, जिस पर मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ जिलों के अफसरों को कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। 

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र जिला कारागार में पहुंचे और 500 बंदियों को कंबल बांटे। एडीएम रजनीश मिश्र के मुताबिक 5495 कंबल तहसीलों को भेजे गए है। गरीब, असहाय और निराश्राति लोगों को रैनबसरों में ठहरने के प्रबंध किए गए है। संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। जिले में नगर पालिका क्षे़त्रों में कही अलाव जलने शुरू नहीं हुए है। कुछ लोग अपने स्तर से आग जलाकर काम चला रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post