स्केटिंग प्रतियोगिता में विजयी हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। न्यू सेंट मेरी ग्लोबल स्कूल खतौली में आयोजित की गई स्केटिंग प्रतियोगिता में मेपल्स एकेडमी देवबंद के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 200 मीटर और 100 मीटर की रेस आयोजित की गई। 100 और 200 मीटर की रेस में कक्षा 8 के छात्र अमान ने प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक हासिल किया। कक्षा 5 के छात्र अर्श ने दोनों ही रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पद प्राप्त किया। कक्षा 5 के आर्यन ने दोनो रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पद प्राप्त किया, कक्षा तीन की छात्रा माही ने 100 और 200 मीटर की दोनो रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा तीन के ही छात्र प्रज्ञान ने 100 मीटर की रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाकर मेपल्स एकेडमी स्कूल का नाम रोशन किया। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर चित्रा जोशी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक विकास बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी विजयी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post