शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में आयोजित अतिथि व्याख्यान श्रृंखला में एक और आयाम जोड़ते हुए फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ने आयोजित किया अतिथि व्याख्यान। जिसमे मुख्या वक्ता शिवा त्यागी जी रहे। शिवा त्यागी रओसे डायबिटीज केयर कंपनी में सीनियर टेरिटरी मैनेजर के पद पर आसीन हैं। उन्होंने छात्रों को बड़े ही सरल और प्रभावी अंदाज में कॉर्पाेरेट जगत में होने वाले बदलाव की पहचान कराते हुए विधार्थियों को बताया की आपको आने वाले युग के लिए तैयार रहना है। आज कल कॉर्पाेरेट जगत में कौशल की ही मांग है। आपको हर पहलु को ध्यान रखते हुए अपने स्किल्स का अद्यतन विकास करते रहना होगा।
उन्होंने बताया के आज कल डाटा एनालिटिक्स व डिजिटल मार्केटिंग का दौर है, साथ ही इन फ़ील्ड्स में जाने के लिए छात्रों को अपने आप को कैसे तैयार करना है। उन्होंने छात्रों को ऐसे प्लेटफॉर्म्स से अवगत कराया जहाँ से विधार्थी इन कौशल को सीख सकते है। छात्रों को अर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस व् मशीन लर्निंग के भी कईं आयामों से उन्होंने विद्याथियों को अवगत कराया। उनका कहना था के छात्रों को इच्छित प्लेसमेंट तभी मिल सकता है जब वह अपने सम्प्रेषण की कला को भी उन्नत करेंगे, क्योकिं आप क्या जानते है, और क्या कर सकते है इसका उल्लेख तो आप सम्प्रेषण के द्वारा ही कर पाएंगे। शिवा त्यागी ने छात्रों को अपनी अभिवृत्ति भी बदलने को कहा. उनका कहना था के हमे हमेशा अपना नजरिया सकारात्मक ही रखें चाहिए। एक सकारात्मक सोच ही जीवन में आपको हमेशा क्रियान्वित व् रचणात्मक बनाये रख सकती है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विधार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा के मैं हमेशा आप को सपोर्ट करता रहूँगा तथा भविष्य में भी मैं आप लोगो के बीच आपको नए आयाम सिखाता रहूँगा।
कार्यक्रम समापन में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. लोकेश वर्मा ने शिवा त्यागी जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया व् सभी आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रबंधन विभाग से राजीव रावल, डॉ. मोहम्मद दानिश, अतुल रघुवंशी व् श्रुति मित्तल रहे.।