शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी अभिषेक सिंह से मिला और उनका स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने नवागत एसएसपी से पूर्व की भांति ही पुलिस के पैदल गस्त को जारी रखने की मांग भी की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि जनपद में व्यापारियों में सामाजिक सामंजस्य बना कर समय-समय पर उनके साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की नई शुरूआत की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जनपद में पूर्व की भांति रात्रि के समय पुलिस की पैदल गस्त जारी रखी जाए, जिससे व्यापारी शाम के समय भय मुक्त होकर अपना व्यापार कर सकें।
नवागत एसएसपी का स्वागत करने वालों में वालों में श्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह, प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ओमकार सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, जिला युवा अध्यक्ष तरनजीत सिंह, जिला महामंत्री राकेश, शिवकुमार व सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।