रोजगार मेले में 110 अभ्यर्थियों का चयन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट (मदनी आईटीआई) में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन हुआ। साक्षात्कार के बाद विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 110 अभ्यर्थियों का चयन किया। प्लेसमेंट प्राप्त कर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। विकास खण्ड स्तर पर द्वितीय चरण में ईदगाह रोड़ स्थित मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित हुए रोजगार मेले हीरो, एलीना ऑटो, एक्साईड, नवा भारत फर्टिलाइजर, होली हर्बल, पुखराज हेल्थ और एलआईसी कंपनी के प्रतिनिधियों ने 232 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेते हुए 110 अभ्यर्थियों का चयन किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता और मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post