मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विभिन्न संगठनों ने जन नेता अरुण कुमार चंद को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अरुण कुमार चंद मेमोरियल कमेटी, बराक वैली बंगला साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन, कछार टी वर्कर्स यूनियन और सिलचर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शनिवार को सिलचर सदरघाट में अरुण कुमार चंद की स्मारक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिमा के नीचे खड़े होकर भाषण प्रस्तुत किये। इनमें तैमूर राजा चौधरी, बाबुल होर, बाबुल नारायण कानू, गौतमप्रसाद दत्त, शंकर डे, इमादुद्दीन बुलबुल, प्रबीर रॉय चौधरी, संजीव देवलस्कर, पार्थ चंद और अन्य शामिल थे। वक्ताओं ने अरुणकुमार चंद स्मृति रक्षा समिति को पुनर्गठित करने के लिए विचार विमर्श किया।
Tags
miscellaneous