शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने कहा कि किसानों के हित में हमेशा काम करने वाली और जनपद में गन्ना भुगतान में अग्रणी रहने वाली त्रिवेणी शुगर मिल ने 19 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का 30 करोड चार लाख रुपये भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। पुष्कर मिश्रा ने कहा शुगर मिल हमेशा से ही देवबंद क्षेत्र में किसानों के हित में निरंतर कार्य करता रहा है। मिल द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, युवाओं के लिए खेल के संसाधन, उपचार के लिए न्निशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मिल द्वारा 14 दिन से पहले ही किसानों के खाते में गन्ना भुगतान भेजा जा रहा है।
यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने कहा कि किसानों के परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करना मिल का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आह्वान करते हुए कहा की मिल को साफ और स्वच्छ ताजा गन्ना आपूर्ति आपूर्ति करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा की किसान अपने गन्ने को इधर-उधर डालकर बर्बाद ना करें। अगर वह सीधा मिल को गन्ना पूर्ति करेंगे तो उनके बेसिक कोटे में भी बढ़ोतरी होगी। पुष्कर मिश्रा ने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खेत में गन्ना खड़ा है तब तक मिल पेराई सत्र जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।