नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 19 फरवरी को

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। आगामी सोमवार 19 फरवरी को एक नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड पर आयोजित होगा। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, महपौर डॉक्टर अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी रहेंगे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी गुरप्रीत सिंह बग्गा है। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 

हेल्पेज इंडिया व नेचर ग्लोबर ट्रेजर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित होने वाले नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग सहित महिला रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशन नि:शुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य शिविर में दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी होगा। शिविर में बीपी, शुगर हिमोग्लोबिन की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। इसके अलावा शिविर में आंखो की जांच कर नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post