शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में छात्र-छात्राओं के आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट फेस्ट-2024 का समापन हुआ। प्रतियोगिताओं में वालीबाल, बैडमिन्टन, क्रिकेट, शतरंज, खो-खो, टेबिल टेनिस, बास्केटबाल, 100 मीटर व 200 मीटर रेस का फाइनल राऊंड का आयोजन हुआ जिसमें बी0टेक0 व डिप्लोमा के महिला व पुरूष वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन संस्था के उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव अनुभव कुमार एवं निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागीयों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष-विनोद कुमार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में प्रतिभाग करके अपने शारीरिक बल को बढ़ायेें और देश की सेवा करें। युवा ही किसी राष्ट्र की मूल शक्ति होते है। इसलिये अपनी शक्ति का सदैव स्मरण रखें तथा सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगायें। इसी से आपका भी भला होगा और देश का भी। खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन की एकाग्रता और पठन-पाठन में एकाग्रता के लिये भी आवश्यक है। खेलकूद में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा प्रतिभागिता जरूरी है।
संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि तकनीकी के छात्र-छात्राओं के लिये कैरियर की दृष्टि से इन्डस्ट्री प्राथमिकता होती है तथा इन्डस्ट्रीज में टीम के रूप में कार्य करना होता है। खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से टीम भावना का उदय होता है। सहयोग देना व सहयोग लेने का प्रशिक्षण खेलों से बखूबी आता है। इसलिये ‘‘स्वस्थ मन व तन की कुँजी है खेल‘‘। वैसे भी आज के दौर में किसी भी विषय की पढ़ाई के साथ-साथ यदि किसी छात्र की रूची हो तो खेलों में भी कैरियर की अपार संभावनाऐं है। युवाओं को बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी होना चाहिये जिससे सफलता के द्वार स्वयं खुल जाते है।
संस्थान के निदेशक-डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन सर्वोत्तम होता है जिसमें भाँति-भाँति की विद्याओं और ज्ञान को हम अर्जित करके भविष्य की आधारशिला तैयार करते है। बहुआयामी व्यक्तित्व के युवा जीवन में न केवल ऊँचाईयों को छूते है बल्कि समाज के हित साधक भी बनते है इसलिये छात्र-छात्राओं को अपनी उत्कृष्टता और अपनी प्रतिभा को खेलों के माध्यम से प्रकट करने का सुनहरा अवसर है ‘वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता‘। जीवन में ईष्र्या नही बल्कि उत्कृष्टता ही हमारा ध्येय होना चाहिये।
स्पोटर्स इंजार्च सिल्की सचदेवा ने प्रथम दिवस कि दूसरे दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड में विजयी रहे छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा की और बताया कि पुरूष वर्ग की 100 मीटर दौड़़ तनुज प्रकाश धनगर प्रथम, लक्ष्य शर्मा द्वितीय व वंशज धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में एंजल प्रथम, खुशी द्वितीय व वंशिका तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में तनुज प्रकाश धनगर प्रथम, लक्ष्य शर्मा द्वितीय व मुकुल पाल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में वंशिका प्रथम, एंजल द्वितीय व स्मृति तृतीय स्थान पर रही।
वालीबाल में उज्जवल चंदेल, सौरभ भूषण, अभिषेक कुमार, लक्ष्य, विपुल व मुकुल की टीम ने बाजी मारी। महिला वर्ग की बैडमिन्टन प्रतियोगिता में वर्णिका, आयुषी सैनी व श्री गुप्ता का विजयी रही। वहीं पुरूष वर्ग की बैडमिन्टन प्रतियोगिता में लक्ष्य शर्मा, प्रत्यक्ष गर्ग, विक्रांत कर्णवाल, शौर्य सिंघल, उजैर खान, वंशज, सूर्या व अमन का दबदबा रहा। क्रिकेट में कप्तान निखिल की टीम ने जीत का परचम फहराया। शतरंज में आकाश गुप्ता, फरहान, प्रत्यक्ष गर्ग, विनित मैथी, अक्षत सैनी व आयुष सैनी विजयी रहे।
कार्यक्रम के संयोजन में डा0 नितिन गुप्ता, इं0 विवेक शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, इं0 नविता अग्रवाल, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 विकुल त्यागी, इं0 मृदुल शर्मा, इं0 पुनीत गोयल, इं0 सचिन संगल, इं0 गौरव कुमार, इं0 निलाशुं गुप्ता, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 मुकुल अग्रवाल, इं0 गिरधारी लाल, इं0 शुभम कश्यप, इं0 आकांशा वत्स, इं0 विकुल कुमार, इं0 प्रीति, श्री राजेन्द्र कुमार, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्री मनोज कुमार, श्री मुर्सलीन रहमान, श्री मनोज तनवर, इं0 आशीष, इंसिया जैदी, इं0 बालेन्द्र, इं0 कनन जैन, श्री अनिल कुमार, श्री अमित कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।