ताज महोत्सव शिल्पग्राम परिसर आगरा में 27 फरवरी तक

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। पर्यटन नगरी आगरा में कला, शिल्प, संस्कृति एवं व्यंजनों का अद्भुत संगम ताज महोत्सव श्रृंखला का 32 वाँ आयोजन प्रतिवर्ष की भांति 17 से 27 फरवरी तक शिल्पग्राम परिसर आगरा में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। मण्डलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य भारत की संस्कृति, शिल्प, कला एवं व्यंजन के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना, देश भर के विभिन्न प्रान्तों के हस्तशिल्पियों को उनके शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री किये जाने का अवसर प्रदान कर भारतीय हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित करना भी है। 

ताज महोत्सव को भव्य एवं आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए कई क्रियाकलापों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें हर आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिये कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कराये जा रहे हैं। इस महोत्सव में एक ओर जहाँ भारतीय संस्कृति की झलक होगी, तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव में चार-चाँद लगायेंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जनपद आगरा की विरासत एवं संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करना भी है। इस वर्ष ताज महोत्सव में यमुना महाआरती, 6 दिवसीय नाट्य महोत्सव, 2 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी, 2 दिवसीय काइट फैस्टिवल, हॉट एयर बैलून राइड, हैरिटेज वॉक व बर्ड वॉचिंग इवेन्ट इत्यादि नवीन कार्यक्रम श्रृंखला के रूप में सम्मिलित किये गये हैं। 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के महोत्सव के अद्भुत संगम में सपरिवार जाएं। इसके साथ ही जनपद के शिल्पकार अपने उत्पाद की स्टॉल महोत्सव में लगाकर जनपद के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post