शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 4 फरवरी को उत्साह, उमंग, उल्लास एवं मनोरंजन के अनूठे संगम राजमताज मेले का आयोजन किया जायेगा।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि जीवन में मौज-मस्ती, धमाल, आनंद और खुशी का सही मायने में अनुभव करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि परिश्रम करना। उन्होंने कहा कि मौज-मस्ती व आनंददायक गतिविधियाँ हमें सकारात्मकता की ओर ले जाकर एक नई ऊर्जा का संचार करती हैं। इसी श्रृंखला में कल रविवार को राजमताज मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राजमताज मेले में फैंसी ड्रेस, हैल्दी बेबी, मी एंड मॉम डांस, कलरिंग, क्विज मास्टर, गेम्स स्टॉल्स, सेल्फी प्वाइंट व प्रिल्यूड के अपने अक्स बैंड द्वारा सुमधुर प्रस्तुति आदि सहित कई प्रकार की फूड स्टॉल्स भी लगाये जाएंँगे। उन्होंने बताया कि लकी ड्रा राजमताज मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। उन्होंने बताया कि इसमें साइकिल, मिक्सी ग्राइंडर व जूसर, स्मार्ट वॉच, डिनर सेट’ के साथ-साथ अन्य उपहार भी शामिल हैं।