सपा-बसपा-कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के 500 से ज्यादा प्रमुख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। ब्लाक कार्यालय पर आयोजित समारोह में सपा-बसपा-कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के 500 से ज्यादा प्रमुख लोगों, प्रधानों, बीडीसी सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, डा. पवन संवई, नगर भाजपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री बृजेश रावत ने  कहा कि पार्टी उदारतापूर्वक दूसरे दलों के लोगों को भाजपा में शामिल करा रही है और भाजपा का कुनबा उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है और हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post