गुडवर्क! बडगाँव पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के बड़गांव थानाक्षेत्र में बीती रात बेलड़ा पुलिया के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया बदमाश मंसूरपुर थाने में हत्या के मामले में वांछित है। 

बीती रात थाना प्रभारी परविंदर पाल सिंह बड़गांव-देवबंद मार्ग के बेलड़ा पुलिया पर पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान देवबंद की ओर से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते हुए गन्ने के खेत में जाकर छुप गया। पुलिस ने गन्ने के खेत का घेराव करते हुए बदमाश को आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को बाईं टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। 

बदमाश की पहचान गौतम राठी उर्फ आजाद पुत्र अजन वीर सिंह निवासी सलेमपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश पर थाना मंसूरपुर में दर्ज हत्या के मुकदमे में वांछित है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, तीन खोखा,एक जिन्दा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post