चेकिंग अभियान से चोरी करने वालों में खलबली

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के नकुड़ क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दर्जन भर लोगों के यहां विद्युत चोरी पकडी गई। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अवर अभियंता अतुल कुमार, अवर अभियंता सत्यपाल सिंह, अवर अभियंता सुनील कुमार, अवर अभियंता रामरक्षपाल, अवर अभियंता अरुणराय, अवर अभियंता सूर्यभान प्रजापति, टीजी 2 जयदीप को साथ लेकर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे विद्युत चोरी करने वालों में खलबली मची रही। अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। आज चेकिंग के दौरान 20 से 25 लोगों के घरों मे विद्युत चेकिंग की गई। जिसमें दर्जन भर लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post