शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विद्युत विभाग ने महानगर में देर रात्रि तक चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने 29 उपभोक्ताओं को सीधे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विद्युत नगरीय खंड द्वितीय में अधिकारियों ने तीन टीम का गठन किया। टीमों ने महानगर के किशनपुरा, मोअज्जन कॉलोनी, हुसैन बस्ती आदि क्षेत्र में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान टीम ने विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही तीन उपभोक्ता टैरिफ अनियमितता में पाए गए। जबकि एक मीटर में 20 हजार रीडिंग स्टोर पकड़ी गई। इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अधिशासी अभियंता अमित श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया गया है। जहां पर अनियमितता पकड़ी गई है, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान टीम में उपखंड अधिकारी रोबिन शर्मा, अवर अभियंता प्रविंदर, प्रांजल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।