शि.वा.ब्यूरो, नागल। महर्षि दयानंद कॉलेज आफ एजुकेशन में छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि आज स्मार्टफोन छात्रों के लिए बहुत कुछ सीखने का माध्यम है, लेकिन अधिकतर छात्र छात्राएं इसका सदुपयोग कम करते हैं। जबकि फोन से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है। सरकार की मंशा भी यही है कि वह प्रत्येक छात्र-छात्रा को स्मार्टफोन दें, जिससे वह उच्च शिक्षा हासिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के युग में मोबाइल लोगों की जरूरत बन गया है। सभी वर्गों के लोग मोबाइल का अपने-अपने तरीके से इस्तेमाल कर लाभ ले रहे हैं। इससे पूर्व जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 304 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मतलूब अहमद, प्रबंधक एडवोकेट शारिक, निर्देशक नरेश कुमार, डॉ लवकुश, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डॉक्टर अक्षय, वाशिल, पूजा, मेघा, भूरिया, दिलशाद मलिक, शाहनवाज मलिक आदि मौजूद रहे।