शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने आज राष्ट्रीय आह्वान पर कलैक्ट्रेट पर ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया गया। जनपद में अलग-अलग संगठनों से जुड़े किसान शांतिपूर्वक नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की।