संत रविदास की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। संत शिरोमणि गुरू रविदास युवा समाज विकास समिति के तत्वावधान में गुरू रविदास जी के 647 वें जन्मोत्सव पर नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बडे धूमधाम के साथ बैड-बाजों और सुंदर झांकियों के साथ किया गया। भव्य शोभा यात्रा का उद्घाटन विपिन गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने किया तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे। 

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू रविदास जी माघ पूर्णिमा को काशी के एक साधारण परिवार में जन्मे थे।संत रविदास ने अपने असाधारण चिंतन एवं कर्म योग के द्वारा आध्यात्मिक जगत में प्रतिष्ठा पाई। उन्होंने मानवता की सेवा को ही धर्म की सेवा बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का धर्म कोई भी हो लेकिन कर्म ही उसे महान बनाता है। शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि कार्तिक कुमार चेयरमैन हरिद्वार ने कहा कि श्री गुरू रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया कि गृहस्थ जीवन में रहकर भी ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता हैं। लोग उनके दर्शन से प्रभावित होकर उनके शिष्य बनते चले गये। मीराबाई भी उनकी शिष्या थी। 

इस दौरान कार्यक्रम के आतिथि विपुल कुमार बसपा प्रदेश प्रभारी, अंकित जाटव नगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा ने भी संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जाटव ने बताया कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के 647 वें जन्मोत्सव पर रविदास मार्ग जाटव नगर से इस भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभा यात्रा में अंकित कुमार जाटव, अति विशिष्ट अतिथि राजकिशोर गुप्ता चेयरमैन दूनवैली, अजय गांधी, सुधा गांधी, ललित कुमार अध्यापक, डा.अरविंद जौहर आदि शामिल हुए। कार्यक्रम  संयोजक राजकुमार जाटव ने बताया कि 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के मंदिर पर हवन-पूूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। 

शोभा यात्रा में विक्की निगम, संजय कुमार,  अरविन्द कुमार, अमरदीप पुरोहित, मा यशपाल सिंह, वेद प्रकाश जाटव, राजेन्द्र कुमार, कैशोराम, दलीप कुमार, सन्नी कुमार, शुभम निगम, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, बिजेंद्र कुमार, सुशील जाटव, सुभाष कुमार, गौतम, रवि कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, राजकुमार,  बाबूराम, प्रवीण जाटव, उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post