शि.वा.ब्यूरो, आगरा। एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शांति निकेतन पब्लिक स्कूल तेहरा आगरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अन्तर्गत निुःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूर्व चिन्हित दिव्यांजन को लगभग 250 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि केंद्वीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो॰ एसपी सिंह बघेल, सांसद राज कुमार चाहर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ॰ अभिषेक कुमार गुप्ता ने समस्त शिविर में उपस्थित दिव्यागंजन एवं अतिथिगणों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रवक्ता डाॅ॰ हरिओम शर्मा ने किया। इस अवसर पर एलिम्को के प्रबन्धक प्रकाश सिंह एवं कनिष्ठ विपणन ललित कुमार पी॰ एण्ड ओ॰ सुजीत कुमार एव पदम एलिम्को आसरा संचालक देवेन्द्र सविता, डाॅ॰ मधु पराशर, शांति निकेतन काॅलेज की प्राचार्य अनिता चैधरी, स्वाभिमान मूक बधिर एवं मंद बुद्वि संस्थान के समन्वयक रवि कुमार सिंह, स्वराज सेवा संस्थान की समन्वयक रंजना मिश्रा, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य एवं संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल आदि सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहा।
बता दें कि भारत सरकार की एडिप योजना के कुल 237 दिव्यांजन को पूर्व चिन्हित किया गया था। शिविर में दिव्यांजन को आगरा के एलिम्को आसरा केन्द्र में आयोजित किए गये परीक्षण शिविर में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित दिव्यांजन को एडिप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को) द्वारा एवं जिला प्रशासन आगरा एवं शांति निकेतन संस्थान के सहयोग से किया गया।