अमरनाथ खंडेलवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हिन्दी भवन में हाल ही में निधन हुए पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ खण्डेलवाल  की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में मंचासीन थी बराक चाय श्रमिक यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी व असम चाय निगम के चेयरमैन राजदीप ग्वाला और समिति के मार्गदर्शक सुरेश चंद्र द्विवेदी। सभा में समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने प्रासंगिक वक्तव्य में खंडेलवाल जी के जीवन और  उनके सामाजिक अवदान के बारे में बताया। खंडेलवाल जी के चित्र पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कमला सोनार ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि निवेदन किया।

सभी वक्ताओं ने खंडेलवाल  के साथ लगाव उनके बहुमुखी कार्योंके बारे में तथा उनके साथ जुड़े संस्मरण को बताया। वक्ताओं में थे सुरेश चंद्र द्विवेदी, राजदीप ग्वाला, परमेश्वर लाल काबरा,रवि नूनिया,अनिल कुमार मिश्रा, ललित कुमार जैन, प्रदीप कुमार कुर्मी, दुर्गेश कुर्मी,बिन्दू सिंह,हरीश काबरा,अनूप पटवा। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख जो उपस्थित थे वे हैं राजाराम कोईरी,मनोज कुमार साह,राजन कुंवर,सूरजीत कर्मकार,कौशल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार जायसवाल आदि। सभा के अन्तमें एक मिनट मौन रहकर स्वर्गीय खंडेलवाल की विदेही आत्मा की शान्ति व सद्गति ईश्वर से प्रार्थना की गयी। सभा में सभी के सहयोग से खंडेलवाल  के याद में एक स्मृति ग्रंथ' प्रकाशित करने का प्रस्ताव लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post