जिला बदर अपराधी के घर नोटिस चस्पा किया, लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार तेवतिया,उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद एवं राशिद अली खान ने अपर जिला मैजिस्ट्रेट-वित्त एव॔ राजस्व के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए गुंडा एक्ट 3/4 में 6 माह के लिए जिला बदर अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा पुत्र जरीफ निवासी ग्राम ऊग्राहु के घर पहुंचकर पहले तो उसके घर नोटिस चस्पा किया

लाउडस्पीकर से मुनादी करते हुए सभी को सख्त हिदायत दी गई,कि जिलाबदर अभियुक्त इसरार को पनाह देने वालों को भी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस चस्पा करते ही थाना गागलहेडी पुलिस टीम ने अभियुक्त इसरार को तत्काल उत्तराखंड की सीमा में छोड़ दिया। उधर थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप कुमार अधाना ने अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा को सख्त हिदायत दी है,कि वह छह माह से पहले सहारनपुर की सीमा में नजर आया तो उसके विरूद्ध संगीन धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post