आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को विनयाजंली दी

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा समाधि लिए जाने पर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बाहरा मंदिर में ण्मोकार महामंत्र का जैन द्वारा पाठ किया गया। इस दौरान समाज द्वारा आचार्य श्री को  विनयाजंली प्रस्तुत की गई। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के महामंत्री शुभम जैन, सतीश जैन, अजय जैन, मनोज जैन, प्रांशु जैन, मनु जैन, रजत जैन, ऋषभ जैन, चंदन जैन, नितिका जैन, स्वाति जैन, जूही जैन आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post