शि.वा.ब्यूरो, आगरा। मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक शलभ गुप्ता को एडिशनल कमिश्ननर मंजू लता, उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ.धरमपाल यादव एवं राजकीय उद्यान विभाग के अधीक्षक रजनीश पाण्डेय द्वारा सर्वोत्तम अन्य संस्थाओं के कार्यालय उद्यान 500 से 1000 वर्ग मीटर तक के पब्लिक पार्क की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बता दें कि पब्लिक स्कूल निरंतर पांँच वर्षों से विद्यालय यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा है।
प्रदर्शनी में आयोजित पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की अक्षिता सिंह ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें पहले वर्ग में ख्याति एवं काव्या ने प्रथम, अनन्या, देवांशी, भूमिका एवं मीनल ने द्वितीय तथा दूसरे वर्ग में अर्पिता एवं खुशबू ने प्रथम तथा वाणी एवं सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं उससे जुड़ने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने उद्यान विभाग की सराहना करते हुए इस प्रकार की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे शहर में प्रतियोगिता की भावना से आसानी से वर्ष भर उद्यानों की देखरेख होने के साथ-साथ उनकी सुंदरता भी बढ़ जाती है।