मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा लेंगे बराक विकास यात्रा में हिस्सा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विधायक कौशिक राय नेबताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा यहां बराक विकास यात्रा में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक मार्च को मुख्यमंत्री लखीपुर में कछार जिले के प्रस्तावित विकास यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे  उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा और अन्य कैबिनेट मंत्री यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को राज्य और केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है बराक विकास यात्रा के अवसर पर लखीपुर विधानसभा क्षेत्र लबक चाय बागान में तैयारी चल रही है

विधायक कौशिक राय ने यहां लाबाक कार्यक्रम स्थल पर प्रेस वार्ता में कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से कुल दो हजार करोड़ के विकास कार्य शुरू किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें सबसे बड़ी परियोजना असम सरकार और टाटा केयर की मदद से 255 करोड़ रुपये की लागत से केंचर अस्पताल का निर्माण है।  उन्होंने बताया कि रामकृष्ण नगर में भी अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। कौशिक राय ने बताया कि 570 करोड़ रुपये की लागत से करीमगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भूमि पूजन, 6.23 लाख रुपये की लागत से बने लक्षीपुर के शहीद नंदचंद सेतु का उद्घाटन करेंगे। विधायक कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत बिस्वा शर्मा इस यात्रा के दौरान लक्षीपुर विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इनमें लक्षीपुर थाना लाख, असम माला लक्षीपुर के जी प्लस उप-विभागीय कार्यालय का निर्माण, 127 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों वाला लक्षीपुर जिला अस्पताल, पेयजल समस्या को हल करने के लिए अमुत परियोजना, सिंचाई, जल संसाधन, मॉडल कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल केंद्र, गौरब पथ, चाय बागानों में 53 एम्बुलेंस का वितरण, परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post