चाइनीज मांझे के साथ दो गिरफ्तार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने भारी मात्रा में चाइनीज मांझे के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.विपिन ताडा के निर्देशन में प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे के प्रयोग की रोकथाम व चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जनकपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्तगण रिहान पुत्र अतीक अहमद निवासी चरवादारान थाना कुतुबशेर हाल निवासी मोहल्ला मेहन्दीसराय थाना मण्डी तथा  नदीम पुत्र इमाम अली निवासी मोहल्ला शमादार थाना कोतवाली नगरको गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्ज़े से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा तथा प्लास्टिक की चाइनीज डोर बरामद हुई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post