अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी विभाग के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने कहा कि मातृभाषा किसी भी राष्ट्र की अस्मिता और सांस्कृतिक स्वाभिमान की प्रतीक होती है। हम भाषा के माध्यम से अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इस तरह के आयोजन मातृभाषा को सम्मान देने और भाषा के प्रति जागरूकता प्रदान करने हेतु प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मातृभाषा को बढ़ावा देने हेतु संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 सुधा रानी सिंह ने छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज का यह दिवस भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता फैलाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए पूरे विश्व में मनाया जाता है। भाषा एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है और एक दूसरे की संस्कृति से परिचित कराती है। भाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए उसे मजबूती प्रदान करती है।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन करते हुए प्रो0 सुधा रानी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अतिरिक्त भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में निहित 22 भाषाओं का प्रदर्शन छात्राओं द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने तिरंगे चार्ट पेपरों का प्रयोग करते हुए भाषाओं को अपनी हथेलियां पर सजाकर तरह-तरह की मनमोहक आकृतियां बनाकर प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गार्गी, घोषा और रत्नावली  नाम से तीन टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आरती, ट्विंकल, प्रीति और मोनिका की गार्गी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दीपा, रश्मि, खुश्बू और  डॉली की रत्नावली टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कशिश, प्रिया, सलोनी और अदिति की घोषा टीम अपने बुद्धि चातुर्य का परिचय देते हुए प्रथम स्थान पर रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post