शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। गोपाल नगर में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में आज भारी संख्या में क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय पहुंचे और मोबाइल टावर के कार्य को रूकवाये जाने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।गोपाल नगर शनि मंदिर वाली गली में गुलशन पाराशर के आवास की छत पर लगाए जा रहे मोबाइल टावर के कार्य को रुकवाए जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए और मोबाइल टावर से होने वाले दुष्परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए इस मोबाइल टावर लगाने के कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। ज्ञापन देने वालों में सूरज देवी, पंकज, दर्शन, कनिका, अनिल वर्मा, सिंपल, शिवानी, अजीत, बबली, शिवराज, अनिल कुमार, मोहित, सिमरन अरोड़ा, संजीव कुमार, राजकुमार, गीता शर्मा, गगन आदि मौजूद रहे।