गौरव सिंघल, देवबंद। गणपति विहार में मुख्य सडक़ खस्ताहाल बनी हुई है। इस सडक़ पर हर समय गंदा पानी भरे रहने से कालोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बता दे कि लालवाला रोड स्थित गणपति विहार कालोनी की सडक़ पिछले काफी समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में है। वहां सडक की नालियां भी टूटी है, जिससे गंदा पानी सडक़ पर आ जाता है और आवाजाही प्रभावित रहती है। कालोनीवासियों की बार-बार मांग के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कालोनीवासियों रवि सैन, विपिन, भोला, राकेश, पवन, रोहित, केशव आदि का कहना है कि हर समय सडक़ पर गंदा पानी भरे रहने से जहां आम जनमानस परेशान है। वहीं, स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर हर समय गंदगी पसरी रहने से संक्रामक बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है। कालोनी के लोगों ने प्रशासन से सडक़ निर्माण कराकर समस्या का निदान कराने की मांग की है।
गणपति विहार में मुख्य सडक़ खस्ताहाल, क्षेत्रवासियों ने की समस्या से निजात दिलाने की मांग
byHavlesh Kumar Patel
-
0