शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में ऋतुराज वसंत का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की गीत-वंदना की गई। इस दौरान कक्षा 3 व 4 की भूमिका, अनन्या एवं हार्दिक सिंह द्वारा बसंतोत्सव के उपलक्ष में कविता एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. चित्रा जोशी ने सभी को बसंत आगमन की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव ज्ञान, बुद्धि और विवेक की देवी माँ सरस्वती की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो हमारीे भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन्हें खुशी-खुशी मनाना चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।