तापङिया निवास में अखंड हनुमान चालीसा पाठ आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धर्मपरायण राधेश्याम तापङिया के निवास पर सपरिवार राम सीता हनुमान की पूजा अर्चना की गई। माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले अग्रिम महिनों के हर शनिवार को बूकिंग हो चूकी है। माहेश्वरी समाज संख्या की दृष्टि से छोटा सा समाज होने के बावजूद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। 

बता दें कि माहेश्वरी सभा द्वारा लगातार छह सालों से घर घर अखंड हनुमान चालीसा पाठ हर शनिवार को रात में एक घंटे किया जाता है जो बेहद सादगी के साथ माहेश्वरी सभा महिला मंडल एवं युवा संगठन के सभी सदस्यों द्वारा किया जाता है लेकिन आमंत्रित भक्तों से काफी संख्या बढने से संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया जाता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post