सांसद हाजी फजलुर्रहमान का दो दूक- मोदी सरकार का अंतरिम बजट चुनावी जुमला

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर।सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। बजट में केवल अच्छे शब्द और जुमले थे। सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि अंतरिम बजट के बहाने मोदी सरकार ने जनता को चुनावी लॉलीपॉप थमाया है। 

उन्होंने कहा कि यह बजट केवल सरकार के चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है, जिसमें महंगाई और बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई खाका पेश नहीं किया गया है। यह कारपोरेट का हितैषी बजट है जिसमें गरीबों और आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। सांसद ने कहा कि बजट से मध्यमवर्ग, गरीबों और किसानों को निराशा हुई है। सरकार अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है जबकि पिछले 10 सालों में किसानों के लिए एमएसपी पर सरकार ने केवल वादे किए हैं और बेरोजगारी की समस्या भी दूर नहीं हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post