शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत दतौली मुगल विकास खण्ड मुजफ्फराबाद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत निर्माणाधीन आर0आर0सी0 सैन्टर की शिकायत प्राप्त होने पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आर0आर 0सी0 सैन्टर के निर्माण में प्रयोग की जा रही ईंटे, सीमेन्ट और कोरसेन्ट की गुणवत्ता अधोमानक पाई गयी। आरआरसी सैन्टर में प्रयोग होने वाले 17 काॅलम में स्टीमेट एवं ड्राईंग के अनुसार 12 एमएम व 08 एमएम के सरियों का प्रयोग किया जाना था जबकि मौके पर सभी कालमों में 08 एमएम का सरियों का प्रयोग होना पाया गया। निर्माणाधीन आरआरसी सैन्टर की नींव की गहराई स्टीमेट के अनुसार सही नही पायी गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव एवं ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निर्माण कार्य अधोमानक पाए जाने पर ग्राम प्रधान, सचिव एवं ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी
byHavlesh Kumar Patel
-
0