मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धर्मपरायण ओम प्रकाश राठी द्वारा अपने पुत्र प्रियंका अमित राठी के नये घर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ करवाया, जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित भक्तों ने रात 9 बजे से दस बजे तक अखंड हनुमान चालीसा पाठ संगीतमय अंदाज में किया गया। मोनिका राठी ने बताया कि माहेश्वरी सभा द्वारा अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
बता दें कि माहेश्वरी सभा द्वारा गत छह सालों से घर घर हनुमान चालीसा पाठ सादगी के साथ स्थानीय भक्तों द्वारा किया जाता है। कोविद काल में भी आनलाइन हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, इसमें माहेश्वरी महिला समिति तथा माहेश्वरी युवा परिषद द्वारा भी सहयोग किया जाता है।