शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सरसावा में एक मिठाई बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मौके दो खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मंडलीय सहायक आयुक्त (खाद्य) अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, डॉ.अश्विनी कुमार ने सरसावा स्थित चावला मिष्ठान की निर्माण इकाई पर छापा मारा। यहां से पनीर और खोया का नमूना लिया गया। दोनों खाद्य पदार्थों की जांच कराने के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि खाद्य पदार्थों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य कारोबारकर्ता फैक्टरी हो या फिर दुकान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा
byHavlesh Kumar Patel
-
0