कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक ने सुनी पीएम के मन की बात

शि.वा.ब्यूरो, नागल। जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी व क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 110 वां एपिसोड सुना। एपिसोड विशेष कर महिलाओं पर केंद्रित रहा। प्रधानमंत्री द्वारा ड्रोन दीदी से वार्ता कर देश के विकास में महिलाओं के योगदान की सराहना की गई, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने कहा कि बीते दस वर्षों में देश में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि आज की नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे है, बस उन्हें कार्य करने के लिए समान अवसर और स्वतंत्रता की आवश्यकता है। 

इस दौरान सत्येंद्र वैदिक, पवन त्यागी, दिनेश कुमार, सुनील चौटाला, ललित त्यागी, बिरम सिंह, कपिल डाबर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश त्यागी, अरुण त्यागी, संजय चेयरमैन, ब्रह्मा सिंह, विकास नगली, डॉ अशोक वत्स, राजू मिस्त्री, भूषण लाल, रमेश मिस्त्री, अक्षय, मनमोहन सिंह, दिलशाद प्रधान, मुकेश माहेश्वरी, राकेश पहलवान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post